Pashupalan Loan Yojana:भारतीय किसानो के लिए खेती के साथ साथ पशुपालन हमेशा से दूसरा आय का साधन रहा है, और आज कल हमारी युवा पीढ़ी भी खेती और पशुपालन की ओर धीरे धीरे अग्रसर हो रही है जो की बहुत अच्छी बात है। खेती के साथ पशुपालन अच्छा कमाई और आजीविका का साधन रहा है। खेती के साथ पशुपालन न सिर्फ अतिरिक्त कमाई का जरिया है बल्कि गावों में जहां दूसरा कोई साधन नहीं है कमाई वहा एक बहुत अच्छा सोर्स ऑफ इनकम है, जी की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र व राज्य सरकार भी समय समय पर किसानो और पशुपालको की मदद के लिए नई योजनाए लेकर आती है। आज जहां नौकरी का मिलना बहुत मुश्किल है, ऐसे समय में स्वरोजगार को बढ़ावा देना बहुत जरुरी भी है। राज्य व केंद्र सरकारे समय पर योजनाओं का लाभ ऐसे किसानो पशुपालको के आर्थिक मदद के लिए शुरु किया हुआ है जो खुद का डेयरी फार्म खोलना चाहते है जिसमे वह गाय, भैंस, बकरी, मुर्गा, सूअर इत्यादि का पालन शुरु करना चाहते है।
Pashupalan Loan Yojana के तहत पशुपालक को लाखो रूपये की सहायता है। इस योजना का फॉर्म भरना शुरु हो चुका है, आप ऑनलाइन या अपने नजदीकी कृषि सहायता केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते है।
पशुपालन लोन योजना क्या है।
Contents
- 1 पशुपालन लोन योजना क्या है।
- 2 पशुपालन लोन योजना के मुख्य लाभ
- 3 Pashupalan Loan Yojana के लिए पात्रता
- 4 Pashupalan Loan Yojana के जरुरी दस्तावेज
- 5 पशुपालन लोन योजना के तहत मिलने वाली राशि
- 6 पशुपालन लोन योजना की व्याज दर और सब्सिडी
- 7 Pashupalan Loan Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया
- 8 पशुपालन लोन योजना के अंतरगर्त कौन कौन से व्यवसाय आते है ?
- 9 पशुपालन लोन योजना के लाभार्थियों महत्वपूर्ण बातें
- 10 पशुपालन लोन योजना के कुछ प्रमुख लाभ
- 11 Pashupalan Loan Yojana के लिए जरुरी बातें या सुझाव
- 12 पशुपालन लोन योजना से जुड़े सवाल
पशुपालन लोन योजना (Pashupalan Loan Yojana) केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही है लोन योजना है जिसका उद्देश्य उन जरुरत मंद किसानो, पशुपालको की मदद करना जो खुद डेयरी के रूप में व्यवसाय शुरु करना चाहते है लेकिन पैसे नहीं होने के कारण शुरु नहीं कर पा रहे हैं। सरकार पशुपालको को आसान शर्तो और कम व्याज दर के साथ आसानी से लोन प्रदान कर रही है।

इस योजना के तहत किसान गाय – भैंस, बकरी, भेड़, मुर्गी,तक का लोन सूअर व मधुमक्खी पालन आदि के लिए ₹50,000 से लेकर 50 लाख रुपये का लोन प्राप्त कर सकते है। हालांकि इसमें व्याज़ दर काफी कम रखा गया है, और कई मामलो में सब्सिडी 25% से 50% तक मिल सकती है, यह आपके फार्म-डेयरी के उपर निर्भर करता है।
पशुपालन लोन योजना के मुख्य लाभ
यह योजना ख़ास उनके लिए लाभकारी है जो खुद का डेयरी के रुप में व्यवसाय शुरु करना चाहते है, लेकिन पैसो के कमी के कारण शुरू नहीं कर पा रहे है, उनके लिए यह योजना एक वरदान की तरह है। जिसमे उनको 50% तक सब्सिडी मिल सकती है।
- स्वरोजगार का अवसर: बेरोजगारी के इस दौर में जहा नौकरी के इतना भागदौड़ है, ऐसे समय में युवा और किसान खुद का डेयरी या पशुपालन शुरु कर एक अच्छा व्यवसाय शुरु कर सकते है, जिससे किसानो की आय बढ़ने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होग
- सब्सिडी और कम व्याज दर: वैसे लोन आप किसी भी तरीके से ले सकते है लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत व्याज की होती है, जो लगभग आपके मुनाफे से कहीं ज्यादा की होती है, लेकिन यहां आपको सबसे कम व्याज दर के लगभग 50 % तक सब्सिडी भी मिल सकती है।
- आर्थिक सहायता: पशुपालन लोन योजना के तहत आपको 50 हज़ार रुपए से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।
- ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा: किसानो और पशुपालको को वैसे कई बार मौसम के खराबी के वजह से खेती में नुकसान, किसी प्रकार का कीड़े और पशुओं की बीमारी के वजह से कई बार भरी नुकसान हो जाता था जिससे किसान या पशुपालक को इस नुकसान की भरपाई करना आसान नहीं होता था, लेकिन सरकार के इस योजना से किसानो, पशुपालको को मदद मिलेगी।
- पशु ख़रीदने की सुविधा व देखभाल: लोन की सहायता से अच्छी नस्ल की दुधारु पशु, उनके लिए रखने की व्यवस्था और कई बार पशुओं की किसी कारणवश आकस्मित कोई बीमारी लग जाये तो पशुपालक के लिए एक मदद के रुप में काम आएगा।
- लम्बी चुकौती अवधी: सबसे कम ब्याज दर के साथ 50% तक सब्सिडी और साथ में किस्त के लिए लम्बा समय भी मिलेगा।
Pashupalan Loan Yojana के लिए पात्रता
- सबसे पहला शर्त आवेदक भारत नागरिक होना चाहिए।
- पशुपालक की आयु सीमा 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- किसान(महिला/पुरुष), बेरोजगार, युवा, सीमांत किसान आदि सभी लोग आवेदन कर सकते है।
- आवेदक के पास पशुपालन अनुभव और व्यवसाय शुरु करने का अनुभव होना चाहिए।
- इसके अतिरक्त लोन पास कराने के लिए पशुओं की रखने की जगह(शेड) की फोटो ग्राफ की भी जरुरत पड़ती है।
Pashupalan Loan Yojana के जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- बैंक खाता विवरण (पासबुक)
- पशुपालक की पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- पशुओं की रखने की जगह(शेड) की फोटो
- व्यवसाय सम्बन्धी प्रोजेक्ट रिपोर्ट
पशुपालन लोन योजना के तहत मिलने वाली राशि
- छोटे पशुपालक व्यवसाय: ₹50,000 से ₹1,50,000 तक की सहायता दी जाएगी।
- मध्यम पशुपालक व्यवसाय: ₹2 लाख से ₹10 लाख तक की सहायता दी जाएगी।
- बड़े डेयरी या पशुपालक फार्म: ₹10 लाख से ₹50 लाख तक की सहायता दी जाएगी
पशुपालन लोन योजना की व्याज दर और सब्सिडी
- व्याज दर आमतौर पर 4% से 9% तक सालाना रहती है।
- 25% से 66% तक सब्सिडी मिल सकती है, जो सीधे लोन राशि पर लागु होती है।
- महिला, सीमांत किसान, अनुसूचित जाती/जनजाति आदि को अधिक सब्सिडी मिलती है।
- सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाती है या लोन की राशि में समायोजित होती है।
Pashupalan Loan Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- अपने नजदीकी सरकरी बैंक (SBI, ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक) की शाखा में जाये।
- पशुपालन लोन योजना का फार्म लें
- फार्म में मांगी गयी सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरकर जमा करें
- जरुरी दस्तावेज की फोटो कॉपी साथ में सलंग्न करें
- भरा हुआ फार्म बैंक अधिकारी को जमा करे
- बैंक द्वारा दस्तावेजों की जाँच और वेरिफिकेशन के बाद लोन स्वीकृत होगा
- लोन स्वीकृत के बाद राशि सीधे आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- अपने राज्य की कृषि या पशुपालक विभाग की सरकारी वेबसाइट पर जाये
- “पशुपालन लोन योजना” सेक्शन में जाये
- आवेदन फार्म डाउनलोड करे या ऑनलाइन फार्म भरे
- सभी जरुरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करे
- सबमिट बटन पर क्लिक करें
- आवेदन की स्थिति वेबसाइट या बैंक से ट्रैक कर सकते है
पशुपालन लोन योजना के अंतरगर्त कौन कौन से व्यवसाय आते है ?
- गाय, भैंस, बकरी, भेड़ पालन
- मुर्गी पालन(पोल्ट्री फार्म)
- सूअर पालन
- मधुमक्खी पालन(बी-कीपिंग)
- डेयरी फार्मिंग
- पशु चारा उप्तादन
- पशुपालन से सम्बंधित मशीनरी / फार्म हाउस निर्माण
पशुपालन लोन योजना के लाभार्थियों महत्वपूर्ण बातें
- लोन का उपयोग केवल पशुपालन व्यवसाय के लिए ही करे
- समय पर लोन का भुगतान करे, ताकि भविष्य में किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने में परेशानी ना हो
- सब्सिडी के लिए सभी जरुरी दस्तावेज और प्रोजेक्ट रिपोर्ट सही तरीके से तैयार करे
- बैंक या सरकारी विभाग द्वारा मांगी गयी अतिरिक्त जानकारी समय पर दे
- योजना के तहत मिलने वाली राशि और सब्सिडी की जानकारी बैंक या लोन विभाग से सही तरिके से ले
पशुपालन लोन योजना के कुछ प्रमुख लाभ
- स्वरोजगार के नए अवसर
- ग्रामीण युवाओ के लिए आत्मनिर्भरता
- महिलाओं के लिए विशेष प्रोत्शाहन
- कृषि के साथ साथ अतिरक्त आय का साधन
- देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में योगदान
Pashupalan Loan Yojana के लिए जरुरी बातें या सुझाव
- आवेदन से पहले की योजना की नियम और शर्ते अच्छी तरह से पढ़े और समझे
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट और दस्तावेज सही तरीके से तैयार रखे ताकि लोन की रकम कम ना हो
- बैंक या विभाग से समय समय पर आवेदन की स्थिति की जानकारी ले मिल जाने पर भी इससे संबधित जानकारी ले ताकि कोई और सुविधा से वंचित न हो
- योजना की सब्सिडी और व्याज दर की जानकारी स्पष्ट रुप से रखे
- योजना का लाभ उठाकर स्वरोजगार की दिशा में बढे।
PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: के लिए करें यह काम,नहीं तो चूक सकते है।
पशुपालन लोन योजना से जुड़े सवाल
पशुपालन लोन योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है ?
पशुपालन लोन योजना के तहत जहां 50 हज़ार रूपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन और 25% से 50% तक की सब्सिडी मिलती है।
50% तक की सब्सिडी वाला कोन सा लोन योजना है ?
पशुपालन लोन योजना जिसमे बड़े डेयरी या पशुपालन फार्म को ₹10 लाख से ₹50 लाख तक का लोन और 25% से 50% तक की सब्सिडी मिलती है।